टेकुआ

टेकुआ के अर्थ :

  • अथवा - टेकुवा

टेकुआ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चरखे का तकला जिसपर सूत कातकर लपेटा जाता है, तकुआ
  • चर्खे में लोहे की वह सलाई जिस पर कता हुआ सूत लिपटता है
  • चर्खे में लोहे की वह सलाई जिस पर कता हुआ सूत लिपटता है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • टिकाने या अड़ाने की वस्तु, अढुकन
  • सहारे की वह लकड़ी जो एक पहिया निकाल लेने पर गाड़ी को ऊपर ठहराए रखने के लिये लगाई जाती है
  • पहिये को रोकने की लोहे की कील

    उदाहरण
    . टेकुवा साधत जो बनि आवै, मँहगे मोल बिकाय।


हिंदी ; विशेषण

  • जिस पर कोई चीज टाँकी गई हो
  • जिस पर कोई चीज टाँकी गई हो

टेकुआ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टेकुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटे हुए सूत को लपेटने की चरखे की तकली

टेकुआ के अवधी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तकुआ

टेकुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तकला

टेकुआ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थारू आदि जन जातियों में प्रोषित पतिका अथवा पत्नी के घर रहने वाला उपपति, विधवा महिला का बिना विवाह संस्कार के पति रुप में काम करने वाला पुरुष

टेकुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नुकीले लोहे का सीधा उपकरण जिससे किसी चीज़ को भोंक कर छेद किया जाए, लकड़ी की मूठ लगा सूआ, मुहावरा (टेकुआ अइसन सीधा कर देबओ)

टेकुआ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मूठ लगी लोहे की मोटी सूई; सीक आदि की डलिया बुनने का सूआ; कागज आदि छेदकर नत्थी करने का साधन; चर्खा का तकुआ; कोई दृढ़ सीधी वस्तु; पतली लम्बी खुरपी, दे. 'टेकुनी', 'टेकुरी'

टेकुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा