टेकुरी

टेकुरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

टेकुरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत कातने की तकली;

    उदाहरण
    . टेकुरी पर सूता कटाता।

Noun, Feminine

  • spindle.

टेकुरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फिरकी लगा हुआ सूआ जिसके घूमने से फँसी हुई रुई का सूत कतकर लिपटता जाता है, सूत कातने का तकला
  • बाँस की डाँड़ी के एक छोर पर लाह लगाकर बनाई हुई जुलाहों की फिरकी जिसमें रेशम फँसाया रहता है
  • रस्सी बटने का तकला या औजार
  • चमारों का सुआ जिससे वे तागा खींचते और निकालते हैं
  • गोप नाम का गहना बनाने के लिये सुनारों की सलाई जिससे तार खींचकर फंदा दिया जाता हैं
  • मूर्ति बनानेवालों का चिपटी धार का एक औजार जिससे वे मूर्ति का तल साफ और चिकना करते हैं

टेकुरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टेकुरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तकली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा