telii meaning in malvi
तेली के मालवी अर्थ
- तेली (साहू)। जाति जो तेल निकालने का काम करती है।
तेली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an oilman
- a Hindu sub-caste which subsists on oil-extraction and sale
तेली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिंदुओं की एक जाति
विशेष
. इस जाति के लोग प्रायः सारे भारत में फैले हुए हैं और सरसों, तिल आदि पेरकर तेल निकालने का व्यवसाय करते हैं।
तेली से संबंधित मुहावरे
तेली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिन्दुओं को एक जाति जो सरसों तीसी तिल आदि पेरकर तेल निकालने का व्यवस्था करती है
तेली के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तेल पेरने वाला
- एक जाति
तेली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिंदुओं की एक जाति जो तेल पेरने का काम करती रही है
तेली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष
तेली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तेल निकालने और बेचने का धंधा करने वाली जाति
- गाय, भैंस के ब्याने के बाद एक दो दिन का दूध जो मध्यम आँच पर गरम करके जम जाता है
तेली के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिंदुओं की एक जाति जो तिलहन पेरकर तेल निकालने और बेचने का काम करती है
उदाहरण
. तेली के इहाँ कोल्हू नदारद हो गइल बा।
Noun, Masculine
- teli, oil- expeller and seller, the caste engaged in the business
तेली के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष जिसका मुख्य पेशा तेल पेरना-बेचना है
तेली के मैथिली अर्थ
तेलि
- तेल पेरने वाली एक जाति
- caste of oil-crushers
अन्य भारतीय भाषाओं में तेली के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तेली - ਤੇਲੀ
गुजराती अर्थ :
तेली - તેલી
घांची - ઘાંચી
उर्दू अर्थ :
रौग़न-गर - روغن گر
तेली - تیلی
कोंकणी अर्थ :
तॅल विकपी
तॅलकार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा