tendu.aa meaning in kannauji
तेंदुआ के कन्नौजी अर्थ
- चीते की जाति का एक हिंसक जंतु
तेंदुआ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- a leopard
तेंदुआ के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
बिल्ली या चीते की जाति का एक माँसाहारी हिंसक जानवर जो अफ़्रीका तथा एशिया के घने जंगलों में पाया जाता है
विशेष
. बल और भयंकरता आदि में शेर और चीते के उपरांत इसी का स्थान है। यह चीते से छोटा होता है और चीते की तरह इसकी गरदन पर भी अयाल नहीं होता। इसकी लंबाई प्रायः चार पाँच फुट होती है और इसके शरीर का रंग कुछ पीलापन लिए भूरा होता है। इसके शरीर पर काले काले गोल धब्बे या चित्तियाँ होती हैं। इस जाति का कोई कोई जानवर काले रंग का भी होता है।
तेंदुआ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा
- चीते की जाति का एक हिंसक पशु
तेंदुआ के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खूँखार मांसभक्षी जंगली जानवर जो चीते से मिलता-जुलता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा