टेंट

टेंट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टेंट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती का कमर में मुड़ा हुआ हिस्सा जिसमें रुपये पैसे रख लिये जाते हैं

टेंट के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • कमर में लिपटी हुई धोती की ऐंठन

    उदाहरण
    . उसे टेंट में पैसे रखने की आदत है ।

  • कपड़े, टाट आदि की बनी हुई वह संरचना जिसे चोब आदि की सहायता से तानकर फैला देते हैं

टेंट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टेंट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर पर लपेटी हुई धोती का ऐंठन, कपास का डोड़ा

टेंट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अंटी

टेंट के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती का फेड, टेट भरा रहना

टेंट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फांड़ा. रुपये-पैसे लपेट कर रखा जाने वाला, कमर का अंश

टेंट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्धी आँख का बाहर को निकला हुआ गटा, धोती के फेंटा की अण्टी,

टेंट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कमर में पड़नेवाली धोती को लपेट या अंटा

टेंट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धोती का वह भाग जिसे गोल ऐंठ कर कमर में बाँधते हैं; रुपया रखने की एक प्रकार की लम्बी थैली जिसे कमर में बाँधते हैं

टेंट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डाँड़मे बन्हबाक गजिआ

Noun

  • cloth pipe for keeping coins usually wrapped round the waist.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा