Te.nT meaning in maithili
- स्रोत - हिंदी
- देखिए - टेंटर
टेंट के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमर में लिपटी हुई धोती की ऐंठन जिसमें रुपये-पैसे रखे जाते हैं
Noun, Feminine
- cloth pipe for keeping coins usually wrapped round the waist
टेंट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fold in the loin cloth
- ripe fruit of करील tree
- pupilary bulge of the eye
टेंट के हिंदी अर्थ
टेँट
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
धोती की वह मंडलाकार ऐंठन जो कमर पर पड़ती है और जिसमें लोग कभी-कभी रुपया-पैसा भी रखते हैं, मुर्री
उदाहरण
. उसे टेँट में पैसे रखने की आदत है। - कपास का डोडा जिसमें से रुई निकलती है, कपास की ढोंढ़
- करील की झाड़ी
- करील का फल
- पशुओं के शरीर पर का ऐसा घाव जो ऊपर से देखने में सूखा जान पड़े पर जिसमें से समय-समय पर रक्त बहा करे
- देखिए 'टेंटर'
टेंट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटेंट से संबंधित मुहावरे
टेंट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमर पर लपेटी हुई धोती का ऐंठन
- कपास का डोडा
टेंट के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंटी
टेंट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धोती का कमर में मुड़ा हुआ हिस्सा जिसमें रुपये-पैसे रखे जाते हैं
टेंट के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धोती का फेड
- टेँट भरा रहना
टेंट के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रुपये-पैसे लपेट कर रखा जाने वाला फाँड़ा
- कमर का अंश
टेंट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंधी आँख का बाहर को निकला हुआ गटा
- धोती के फेंटा की अंटी
टेंट के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमर में पड़ने वाली धोती की लपेट या अंटी
टेंट के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धोती का वह भाग जिसे गोल ऐंठकर कमर में बाँधते हैं, रुपया रखने की एक प्रकार की लंबी थैली जिसे कमर में बाँधते हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा