तेरा

तेरा के अर्थ :

तेरा के कन्नौजी अर्थ

सर्वनाम

  • दस और तीन तेरह
  • 'तू' का सम्बंध कारक रूप

तेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • possessive form of तू —thy, thine, your(s)
  • तेरा-सा ~तेरी-सी
  • favourable to you, serving your interest

तेरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सर्वनाम

  • मध्यम पूरुष एकवचन की षष्ठी का सूचक सर्वनाम शब्द , मध्यम पुरुष एकवचन सबंध कारक सर्वनाम , तू का संबंध कारक रूप

    विशेष
    . शिष्ट समाज में इसका प्रयोग बड़े या बराबरवाले के साथ नहीं होता बल्कि अपने से छोटे के लिये होता है ।

    उदाहरण
    . तू नहिं मानन देति आली री मन तेरों मानबे कों करत ।


हिंदी ; विशेषण

  • 'तेरह'

    उदाहरण
    . चंद्रमा मिथुन को तेरा १३ अंस, मनि लग्न मैं देह होगी ।

तेरा से संबंधित मुहावरे

  • तेरी सी

    तेरे लाभ या मतलब की बात , तेरे अनुकूल बात

तेरा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • तेरह संख्यावाची शब्द

तेरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • तेरह

अन्य भारतीय भाषाओं में तेरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तेरा - ਤੇਰਾ

गुजराती अर्थ :

तारो - તારો

तारुं - તારું

उर्दू अर्थ :

तेरा - تیرا

कोंकणी अर्थ :

तुजो

तुगेलो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा