terahvii.n meaning in hindi

तेरहवीं

तेरहवीं के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारहवीं के बाद आने वाली संख्या या गणना का क्रम, स्थिति, समय, आदि जो कि तेरह की क्रमसूचक संख्या होती है

    उदाहरण
    . इस महीने की तेरहवीं को होली है । . पुलिस ने आज तेरहवें को बरी कर दिया ।

  • किसी के मरने के दिन से तेरहवें दिन का कृत्य जिसमें पिंडदान होता है, और ब्राह्मण आदि को भोजन करा के घर के लोग शुद्ध होते हैं
  • (हिंदू धर्म) किसी के मरने की तिथि से तेरहवें दिन किया जाने वाला पिंडदान संस्कार; तेरही; त्र्योदशी; उठावनी; रस्म-पगड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा