तेरही

तेरही के अर्थ :

तेरही के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • किसी के मरने के दिन से तेरहवें दिन का कृत्य जिसमें पिंडदान होता है, और ब्राह्मण आदि को भोजन करा के घर के लोग शुद्ध होते हैं

    उदाहरण
    . आज नानीजी की तेरही है ।

तेरही के बघेली अर्थ

संज्ञा

  • तेरहवे दिन होने वाला मृतक संस्कार, तेरहवीं

तेरही के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शव जलाने के तेरहवें दिन होने वाला दरिद्रनारायण भोज, श्राद्धभोज, तेरहवीं;

    उदाहरण
    . तेरही के दिने भोज होला।

Noun, Feminine

  • terahee, thirteenth day of mourning when a feast for the poor is organized.

तेरही के मगही अर्थ

संज्ञा

  • श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन मृतात्मा की शांति के लिए की जाने वाली क्रिया, कहीं-कहीं तेरहवें दिन श्राद्ध कर्म होता है, पर साधारणत: बारह दिनों में श्राद्ध

तेरही के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा