thaa meaning in angika
था के अंगिका अर्थ
क्रिया
- 'है' शब्द का भूतकाल का रूप, रहा
था के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
है शब्द का भूतकाल , एक शब्द जिससे भूतकाल में होना सूचित होता है , रहा , जैसे,— वह उस समय वहाँ नहीँ था
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग भूतकाल के भेदों के रूप बनाने में भी संयुक्त रूप से होता है । जैसे, आता था, आया था, आ रहा था, इत्यादि ।
था के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्थिरता; पक्षी आकाश में उड़ते हुए जब पंख खोले हुए एक स्थान पर रूक जाता है तो उसे 'था' लेना कहा जाता है, इसी प्रकार शिशु जब खड़ा होना सीखता है तो उस प्रयास में कभी खड़ा होता है कभी गिर पड़ता है, पर जितनी देर वह खड़ा रह सके उसे 'था लिण' कहा जाता है
था के मालवी अर्थ
सर्वनाम
- तुम, आप सब, भूतकाल, वाचक।
था के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा