थाई

थाई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थाई के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बना रहनेवाला, स्थिर- रहनेवाला, न मिटने या जानेवाला, बहुत दिनों तक चलनेवाला
  • थाईलैंड का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित

    उदाहरण
    . थाई सीमा पर दो तस्कर पकड़े गए । . हम लोगों ने एक थाई फिल्म देखी ।

  • थाईलैंड का रहनेवाला

    उदाहरण
    . यह होटल केवल थाई लोगों के लिए है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैठाने की जगह, बैठाक, अथाई
  • गीत का प्रथम पद जो गाने में बार बार कहा जाता है, ध्रुवपद, स्थायी
  • थाईलैंड की राष्ट्रीय भाषा

    उदाहरण
    . थाई थाईयों की मातृभाषा भी है ।

  • थाईलैंड में रहनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . इस होटल में कई थाई भी ठहरे हुए हैं ।

  • वह लिपि जिसमें थाई भाषा लिखी जाती है

    उदाहरण
    . बच्ची कॉपी में थाई लिख रही है ।

थाई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

थाई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बहुत समय तक रहने वाला, स्थायी

थाई के मगही अर्थ

विशेषण

  • (स्थायी) टिकाऊ, स्थिर रहने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा