ठाकुर

ठाकुर के अर्थ :

  • अथवा - ठाकुरु

ठाकुर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रिय, क्षत्रियों की एक उपाधि. 2. परमेश्वर, देव प्रतिमा

ठाकुर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lord, master
  • God
  • God's idol
  • (title for a) क्षत्रिय

ठाकुर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता, विशेषकर विष्णु या विष्णु के अवतारों की प्रतिमा , देवमूर्ति
  • ईश्वर , परमेश्वर , भगवान्
  • पूज्य व्यक्ति
  • किसी प्रदेश का अधिपति , नायक , सरदार , अधिष्ठाता

    उदाहरण
    . सब कुँवरन फिर खैंचा हाथू । ठाकुर जेव तो जैंवै साथू ।

  • जमींदार , गाँव का मालिक
  • क्षत्रियों की उपाधि
  • मालिक , स्वामी

    उदाहरण
    . निडर, नीच, निर्गुन, निर्धन कहँ जग दूसरो न ठाकुर ठाँव । . ठाकुर ठक भए गेल चोरें चप्परि घर लिज्झअ ।

  • नाइयों की उपाधि , नापित

    उदाहरण
    . बच्चे का मुंडन कराने के लिए ठाकुर को बुलाया गया है ।

ठाकुर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठाकुर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता की मूर्ति, परमेश्वर, पूज्य व्यक्ति, सरदार, नाई

ठाकुर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालिक, क्षत्रिय

ठाकुर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों तथा राजपूतों के लिए प्रयुक्त शब्द 'ठाकुर सैब'- मालिक, स्वामी, तुर्की-शेर

ठाकुर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रिय, राजपूत, ठकुराई के अधिपति, श्रेष्ठ व्यक्ति
  • मालिक, स्वामी, मुखिया

Noun, Masculine

  • a title for Rajput race, head of an estate, a respected person.
  • lord, master, land holder, chief.

ठाकुर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हजाम, बड़े ज़मीन्दार

ठाकुर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान, ऐश्वर्यवान व्यक्ति, क्षत्री,

ठाकुर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देवमूर्ति ; परमात्मा , ईश्वर

    उदाहरण
    . तीन लोक जाहि मान ठाकुर तें बड़ी जानै । . सेवक जूझि पर रन भीतर, ठाकुर तउ घर आवै।

  • स्वामी; पूज्य व्यक्ति ; सरदार, नायक ; क्षत्रियों की एक उपाधि

ठाकुर के मगही अर्थ

ठाकुर बारी

अरबी ; संज्ञा

  • विष्णु, ईश्वर, देवता; पुरी के अधिष्ठाता देवता; मालिक, स्वामी; पूज्य व्यक्ति; हजाम, नाई; ब्राह्मणों एवं नाइयों की एक पदवी

  • देवालय, मंदिर; विष्णु मंदिर, वैष्णव मंदिर

ठाकुर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक उपनाम, 2. मालिक, स्वामी
  • देवप्रतिमा

Noun

  • lord, master (obs)
  • idol.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा