थाला

थाला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थाला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुँए का वह स्थान जहाँ चरसी या ऐंजिन का पानी आकर गिरता है।

थाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a basin (dug round a tree or plant for holding water)

थाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह घेरा या गड्ढा जिसके भीतर पौधा लगाया जाता है, थावँला, आलवाल

    उदाहरण
    . उसने पौधे में पानी देने के लिए थाला बनाया।

  • (लश्कर) कुंडी जिसमें ताला लगाया जाता है
  • फोड़े का घेरा, फोड़े की सूजन, व्रण का शोथ

थाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थाला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधा रोपने के लिए बनया गया गड्डा

    उदाहरण
    . थाला बनाके पौधा रोपे के चाहीं।

Noun, Masculine

  • plant basin.

थाला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • थल्ला

थाला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • किआरी, माछक चतुर्दिश आरि दए कोड़ल स्थल
  • दे. कनरी

Noun

  • bed of plant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा