थाली

थाली के अर्थ :

थाली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँसे या पीतल का गोल छिछला बरतन जिसमें खाने के लिये भोजन रखा जाता है , बड़ी तश्तरी

    उदाहरण
    . माँ बच्चे को थाली में खाना खिला रही है । . उसने अपने लिए गुजराती थाली मँगवाई और मेरे लिए मराठी ।

  • नाच की एक गत जिसमें थोड़े से घेर के बीच नाचना पड़ता है

थाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थाली से संबंधित मुहावरे

  • थाली का बैंगन

    ऐसा व्यक्ति जिसका स्वंय कोई सिद्धांत न हो और जो उसी की प्रशंसा तथा समर्थन करे जिससे उसे खाने को मिल जाता हो, लाभ और हानि देख कभी इस पक्ष और कभी उस पक्ष में होने वाला, अस्थिर सिद्धांत का, बिना पेंदी का लोटा

  • थाली फिरना

    इतनी भीड़ होना कि यदि उसके बीच थाली, फेंकी जाए तो वह ऊपर ही ऊपर फिरती रहे उसके नीचे न गिरे, भारी भीड़ होना

  • थाली बजाना

    साँप का विष उतारने का मंत्र पढ़ा जाना जिसमें थाली बजाई जाती है

थाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a smaller form of थाल (see)

थाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाना खाने का एक पात्रछोटी थाली

थाली के कुमाउँनी अर्थ

थालि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थाली, कॉसे- पीतल आदि धातुओं का गोलाकार छिछला पात्र, जिसमें भोजन करते हैं, बड़ी तम्तरी

थाली के गढ़वाली अर्थ

थाळी, थाळि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाना खाने के लिए धातु का उथला व गोलाकार पात्र; बड़ी गोल तश्तरी

Noun, Feminine

  • a flat dish or platter made of metal; a round & big metal plate.

थाली के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'थरिआ'; एक आदमी को खाने की परोसी हुई सामग्री

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा