thaamnaa meaning in hindi
थामना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी चलती हुई वस्तु की रोकना, गती या वेग अब- रुद्ध करना, जैसे, चलती गाड़ी को धामना, बरसते मेह को थामना, संयो॰ क्रि॰—देना
- गिरने, पड़ने, लुढ़कने आदि ने देना, गिरने पड़ने से बचाना, जैसे, गिरते हुए को थामना, डूबते हुए को थामना, संयो॰ क्रि॰—लेना
-
पकड़ना, ग्रहण करना, हाथ में लेना, जैसे छड़ी थामना
उदाहरण
. इस किताब को थामो तो मै दूसरी निकाल दूँ । - सहारा देना, सहायता देना, मदद देना, सँभालना, जैसे,— पंजाब के गेहूँ ने थाम लिया, नहीं तो अन्न के बिना बड़ा कष्ट होता, संयो॰ क्रि॰—लेना
- किसी कार्य का भार ग्रहण करना, अपने ऊपर कार्य का भार लेना, जैसे,—जिस काम को तुम ने थामा है उसे पूरा करो
- पहरे में करना, चौकसी में रखना, हिरासत में करना
थामना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएथामना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा