thaan meaning in kannauji
थान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्थान 2. रहने की जगह 3. कपड़े का थान 4. कुलदेवता का स्थान 5. पशुओं के बाँधे जाने की जगह 6. बँधी हुई लम्बाई का कपड़े का बड़ा टुकड़ा
थान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जगह , ठौर , ठिकाना
- रहने या ठहरने की जगह , ड़ेरा , निवासस्थान
-
किसी देवी देवता का स्थान , देवल , जैसे, माई का थान
उदाहरण
. इह गोपेसुर थान अपूरब । नित प्रति निसा ऊतरै सौरभ । - वह स्थान जहाँ घोड़े या चौपाए बाँधे जायँ
- वह घास जो घोड़े के नीचे बिछाई जाती है
- कपड़े गोटे आदि का पूरा टुकड़ा जिसकी लंबाई बँधी हुई होती है , जैसे, मारकीन का थान, गोटे का थान
- संख्या , अदद , जैसे, एक थान अशरफी, चार थान गहने, एक थान कलेजी
- लिंगेंद्रिय (बाजारू)
थान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएथान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएथान से संबंधित मुहावरे
थान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देवालय, मंदिर, स्थान, चौपायों का बांधने का स्थान, संख्या, कपड़े का बडल, गोटे आदि का पूरा टुकड़ा
थान के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कपड़े का थान, मूजे या गन्ने का समूह; गहने का पूरा सेट
थान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्थान, निवास, कपड़े का तहा हुआ बड़ा बंडल, बिक्री के लिए रखा गया लम्बा लिपटा वस्त्र का टुकड़ा; पशुओं की गिनती का सूचक शब्द, नग;
उदाहरण
. 'कतू थान गोरू- बाछा छन'-कितने पशु गिनती में हैं; (अं०)-सिर (हेड) (18753)
थान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्थान, देव-स्थान या चबूतरा; जगह, ठिकाना; एक निश्चित लम्बाई में तह किया हुआ लम्बा कपड़ा
Noun, Masculine
- a place, seat of deity or a raised platform where a deity's image is installed; a haltage; a long folded piece of cloth of standard size.
थान के बघेली अर्थ
विशेषण
- आभूषणो की संख्या गिनने का एक मानक,नग,अदद
थान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कपड़ों का थान
थान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्थान, गाय, बैल आदि पालतू पशुओं के बाँधने का स्थान
थान के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विशेषकर सब्जी आदि का नवजात पौधा;
उदाहरण
. बैंगन के थान पटा द। -
कपड़े का पूरा बंडल, थान;
उदाहरण
. मलमल के एह थान में पाँच गो कुरता सिआई। -
पायल, नथिया आदि आभूषणों की अलग-अलग इकाई;
उदाहरण
. दुलहिन के चार थान गहना चढ़ल ह । -
मादा पशुओं का स्तन;
उदाहरण
. गाय के थान में दूध नइखे। -
जानवरों के रहने की जगह;
उदाहरण
. थान में गाय बान्ह द।
Noun, Masculine
- nurseling especialy of edible vegetables.
- bolt of cloth.
- discrete unit of anklet, nosering etc.
- udder.
- animal/cattle yard.
थान के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कपड़ा, गोटा आदि का निश्चित नाप का पूरा बड़ा टुकड़ा; स्थान, ठौर, वास स्थान; किसी देवी या देवता का स्थान-यथा देवीथान, महादेथान, गोरैया थान; संख्या, गहना की एक ईकाई की गिनती दे. 'टुम'; मवेशियों को रखने का स्थान, बथान; (स्तन) दुधरू पशुओं के दूध का थैला, थन
थान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- देवस्थान, मठ, मन्दिर, विशेषत: ग्राम-देवताक
- गाए-महिसि बन्हबाक जगह
- मालक संख्या
- स्थान, जगह
- वस्त्र/चानी आदिक निश्चित मात्राक खण्ड जे थोक व्यापारी किनैत अछि
Noun
- place of worship, shrine.
- cattle pen.
- head of cattle.
- place in general (obs).
- a measure of cloth/silver for sale.
थान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओं के बँधने का स्थान विशेष, डेरा, जगह, निवास, स्थान, इसी का एक रूप ठाण, स्तन, छाती।
अन्य भारतीय भाषाओं में थान के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
थान - ਥਾਨ
गुजराती अर्थ :
थान - થાન
उर्दू अर्थ :
थान - تھان
कोंकणी अर्थ :
तागो
तांको
थान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा