थाना

थाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

थाना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी
  • केंद्र

थाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a police station

थाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टिकने या बैठने का स्थान, अड़्डा

    उदाहरण
    . पुण्यभूमि पर रहे पापियों का थाना क्यों ?

  • वह स्थान जहाँ अपराधों की सूचना दी जाती है और कुछ सरकारी सिपाही रहते हैं, पुलिस की बड़ी चौकी, पुलिस स्टेशन

    उदाहरण
    . चोरी होने के बाद हमने थाने में रपट दर्ज कराई।

  • बाँसों का समूह, बाँस की कोठी
  • किसी का उद्गम या मूल निवास स्थान

थाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थाना से संबंधित मुहावरे

थाना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिस चौकी, अड्डा, टिकान

थाना के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिस स्टेशन

Noun, Masculine

  • the lowest unit of police establishment, police station.

अन्य भारतीय भाषाओं में थाना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

थाना - تھانہ

कोतवाली - کوتوالی

पंजाबी अर्थ :

ठाणा - ਠਾਣਾ

थाणा - ਥਾਣਾ

गुजराती अर्थ :

थाणुं - થાણું

पोलीसचोकी - પોલીસચોકી

कोंकणी अर्थ :

थाणो

पुलिस थाणो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा