थानक

थानक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थानक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान, जगह
  • नगर
  • थावंला, थाला, आल बाल
  • फेन, बबूला, झाग
  • देवस्थान, देवल

    उदाहरण
    . राजन मन चक्रित भयौ सुनि थानक की बिद्धि ।

थानक के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • स्थानक, के समान,

    उदाहरण
    . प्र. वे हमाए लाने बाप के के थानक हैं।

थानक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • राज दरबार

Noun, Obsolete

  • royal court.

थानक के मालवी अर्थ

  • देवताओं का स्थान, दिवालों पर सिन्दूर से त्रिशूल, देवीदेवताओं के चित्र, पदचिह्न आदि बनाए जाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा