थाप

थाप के अर्थ :

थाप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तबले के दाहिने की आप जो सम बतलाने हेतु

थाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pat, tap
  • a palm-stroke over a percussion instrument
  • see थापा

थाप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तबले, मृदंग आदि पर पूरे पंजे का आघात, थपकी, ठोंक

    उदाहरण
    . उसने तबले पर इतने ज़ोर से थाप मारी कि वह फूट गया। . सृदृढ़ मार्ग पर भी द्रुत लय में यथा मुरज की थापें है।

  • थप्पड़, तमाचा, पूरे पंजे का आघात

    उदाहरण
    . शिर की थाप, पहलवानों की थाप

  • वह चिह्न जो किसी वस्तु के भरपूर बैठने से पड़े, एक वस्तु पर दूसरी वस्तु के दाब के साथ पड़ने से बना हुआ निशान, छाप

    उदाहरण
    . दीवार पर गीले पँजे का थाप, बालू पर पैर की थाप

  • स्थिति, जमाव
  • किसी की ऐसी स्थिति जिसमें लोग उसका कहना मानें, भय करें तथा उसपर श्रद्धा विश्वास रखें, महत्वस्थापन, प्रतिष्ठा, मर्यादा, धाक, साक

    उदाहरण
    . कहै पदमाकर सुमहिमा मही में भई महादेव देवन में बाढ़ी थिर थाप है।

  • मान, क़द्र, प्रमाण

    उदाहरण
    . उनकी बात की कोई थाप नहीं।

  • पंचायत
  • शपथ, सौगंध, क़सम
  • ब्याह, गौना आदि के समय हल्दी या मेंहदी लगे हाथ से लगाई गई छाप
  • प्रभाव

थाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थप्पड़
  • धाक
  • स्थिति
  • महत्व
  • ढोल, मृदंग तबले आदि पर पूरे पंजे का आघात

थाप के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थापना

थाप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ‘थप' की ध्वनि के साथ तबले आदि पर किया गया हथेली का आघात
  • खुले हुए हाथ का पूरा आघात
  • थप्पड़
  • आदर-सम्मान
  • विश्वास
  • ठिकाना

थाप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थप की ध्वनि, तबला, मृदंग, ढोलक आदि पर पूरे पंजे से किया जाने वाला आघात

Noun, Feminine

  • pat, slap, blow;a patting sound which is produced by beating the musical drum instruments like dholak, tabla etc. with the palm.

थाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढोलक आदि ताल, वाद्य पर हथेली का आघात, हथेली का आघात दस्तक

थाप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • थप्पड़, धौल, तमाचा
  • मृदंग, तबला, ढोलक आदि पर पूरे पंजे का आघात
  • विश्वास, प्रमाण, शाख
  • धाक, प्रतिष्ठा, मान
  • थापने या थपकी देने की क्रिया या भाव

थाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तरहत्थी आदिक आघात वा तज्जन्य ध्वनि
  • स्थिरता, दृढ़ता, विश्वसनीयता

Noun

  • lap, pat, slap.
  • stability, reliance.

थाप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थापी
  • रचना की
  • निर्णय किया
  • स्थापना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा