थापा

थापा के अर्थ :

थापा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीली हल्दी आदि से बना हुआ हाथ का छापा

थापा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a palm-imprint

थापा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ के पंजे का वह चिह्न जो किसी गीली वस्तु (हल्दी, मेहदी, रंग आदि) से पुती हुई हथेली को ज़ोर से दबाने या मारने से बन जाता है, पंजे का छापा
  • गाँव में देवी-देवता की पूजा के लिए किया हुआ चंदा, पुजोंरा
  • खलयान में अनाज की राशि पर गीली मिट्टी या गोबर से डाला हुआ चिह्न जो इसलिए डाला जाता है जिसमें यदि कोई चुरावे तो पता लग जाए, चाँकी
  • वह साँचा जिसमें रंग आदि पोतकर कोई चिह्न अंकित किया जाए, छापा

    उदाहरण
    . मज़दूर ठप्पे से कपड़ों पर तरह-तरह की थापा बना रहा है।

  • वह साँचा जिसमें कोई गीली सामग्री दबाकर या डालकर कोई वस्तु बनाई जाए

    उदाहरण
    . जैसे- ईंट का थापा, सुनारों का थापा।

  • ढेर, राशि

    उदाहरण
    . सिद्धिहिं दरब आगि कै थापा। कोई जरा, जार, कोइ तापा।

  • नैपालियों की एक जाति

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आघात, थपकी, थाप-थप्पड़

    उदाहरण
    . जहाँ जहाँ दुख पाइया गुरु को थापा सोय। दब्रही सिर टक्कर लगै तब हरि सुमिरन होय।

थापा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थापा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंजे का छाप, नेपाली

थापा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थापा जाति के लोग, पूर्व मध्यकाल में नेपाली खस, मगर आदि समुदाय में प्रचलित एक पदवी

थापा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथेली अथवा पंजे में रंग आदि लगाकर बनाया छाप
  • छाया, साँचे से बना चित्र आकृति आदि
  • कुम्हार का बड़ा थपकन

थापा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जहाज़, थप्पा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा