थापी

थापी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

थापी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुगरी, ऊल

थापी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a mallet
  • tamper
  • a wooden patting device (used by masons, etc.)

थापी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ का चिपटे और चौड़े सिरे का डंडा जिससे कुम्हार कच्चा घड़ा पीटते हैं
  • वह चिपटी मुँगरी जिससे राज या कारीगर गच पीटते हैं
  • थपकी, हथेली से किया हुआ आघात, थाप

    उदाहरण
    . कबीर साहब ने उस गाय की थापी दिया ।

थापी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा धोने के काम में आने वाला चिपटी मुगरी, कुमार का कच्चा घड़ा पीटने की मुगरी, गज पीटने की राज की थपरी डगरी

थापी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्चा घड़ा पीटने का कुम्हारों का चौड़े सिर का लकड़ी या मिट्टी का एक औजार

थापी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी से मकान की छत आदि बनाने का उपकरण

थापी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चपटी मुंगरी;

    उदाहरण
    . कोंहार थापी से माटी थापत बा।

  • चटकन, तमाचा, झापड़;

    उदाहरण
    . मारब दू थापी।

Noun, Feminine

  • floor pounder, mud hardener, flat basting club.
  • slap, spat, smack, swat, thwack.

थापी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (थाप) गच पीट कर बैठाने की मुंगरी; कुम्हार के बरतन गढ़ने की चिपटी पट्टी

थापी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाकर तलबाला काठक मुङरी

Noun

  • a kind of wooden hammer.

थापी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कुम्हार का वह यन्त्र जिससे पीटकर वह बर्तन को आकृति देता है।

अन्य भारतीय भाषाओं में थापी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

थापी - ਥਾਪੀ

गुजराती अर्थ :

थापी - થાપી

उर्दू अर्थ :

थापी - تھاپی

कोंकणी अर्थ :

थापी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा