ThaaT meaning in awadhi
ठाट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- साजबाज, दिखावा
ठाट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- pomp, splendour, magnificence
ठाट के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- फूस और बाँस की फट्टियों को एक में बाँदकर बनाया हुआ ढाँचा जो आड़ करने या छाने के काम में आता है , लकड़ी या बाँस की फट्टियों का बना हुआ परदा , जैसे,—इस खपरैल का ठाट उजड़ गया है
- ढाँचा , ढड्ढा , पंजर , किसी वस्तु के मूल अंशों की योजना जिनके आधार पर शेष रचना की जाती है
-
रचना , बनावट , सजावट , वेशाविन्यास , शृंगार
उदाहरण
. ब्रज बनवारि ग्वाल बालक कहैं कौनै ठाट रच्यो । . पहिरि पितंबर करि आडंबर बहु तन ठाट सिंगारयौ । - आडंबर , तड़क भड़क , तैयारी , शान शौकत , दिखावट , धूमधाम , जैसे,—राजा की सवारी बड़े ठाट से निकली
- चैनचान , मजा , आराम
- ढग , शैली , प्रकार , ढब , तर्ज , अंदाज , जैसे,—(क) उसके चलने का ठाट ही निराला है , (ख) वह घोड़ा बड़े ठाट से चलत है
-
आयोजन , सामान , तैयारी , अनुष्ठान , समारंभ , प्रबंध , बंदोबस्त
उदाहरण
. रघुबर कहेउ लखन भल घाटू । करहुँ कतहुँ अब ठाहर ठाटू । -
सामान , माल असाबाब , सामग्री
उदाहरण
. सब ठाट पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बनजारा । -
युक्ति , ढब , ढंग , उपाय , डौल , जैसे—(क) किसी ठाट से अपना रुपया वहाँ से निकालो , (ख) वह ऐसे ठाट से माँगता है कि कुछ न कुछ देना ही पड़ता है
उदाहरण
. राज करत बिनु काज ही ठटहिं जे कूर कु ठाट । तुलसी ते कुरुराज ज्यों जैहैं बारह बाट । - कुश्ती या पटेबाजी में खड़े होने या वार करने का ढंग , पैतरा
- कबूतर या मुरगे का प्रसन्नता से पर फड़फड़ाने था झाड़ने का ढंग
- ठाठ
- सितार का तार
- संगीत में ऐसे स्वरों का समूह जो किसी विशेष राय में ही प्रयुक्त होते हों , जैसे, ईमन का ठाट, भैरवी का ठाट
-
फूस और बाँस की फट्टियों का बना हुआ ढाँचा जो आड़ करने या छाने के काम आता है
उदाहरण
. दरवाज़े पर लगे ठाट को हटाकर उसने झोपड़ी में प्रवेश किया । -
सितार का तार
उदाहरण
. सितारिया सितार बजाने से पहले उसके ठाट को कस रहा है । - वह अवस्था जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हों
- किसी वस्तु को बनाने से पूर्व उसके अंगों को जोड़कर तैयार किया हुआ वह पूर्व रूप जिसके बीच में कोई वस्तु जमाई अथवा लगाई जा सके
- वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है
- सजधज, शान
- रोक या रक्षा के काम आने वाला बाँस का ढाँचा
- सितार का तार
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
समूह, झुंड
उदाहरण
. दिने रजनी हेरए बाट, जनि हरिनी बिछुरल ठाट । . गज के ठाट पघास हजारा । लक्ष सहस्र रहै असवारा । - बहुतायत, अधिकता, प्रचुरता
- बैल या साँड़ की बरदन के ऊपर का डिल्ला, कूबड़
ठाट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठाट से संबंधित मुहावरे
ठाट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढाँचा, ठठरी, श्रृंगार, वेश, समूह आडम्बर दिखावट, ढंग, सामग्री, उपाय, झुंड
ठाट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हँसी-मजाक का भाव एवं क्रिया; ठाट-बाट, मिजाज, खुश- हाल, मौज-बहार, ऐश्वर्य
संज्ञा, पुल्लिंग
- हँसी, मजाक 'ठाट कारण', हँसी करना, ठट्टा
ठाट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शान-शौकत, तड़क-भड़क, आडम्बर, दिखावा, मौज मस्ती
Noun, Masculine
- pomp & show,ostentation.
ठाट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छप्पर डालने के लिए लकड़ी का ढाँचा, रहन-सहन का शान-शौकत वाला ढंग
ठाट के ब्रज अर्थ
ठाठ
पुल्लिंग
-
बाँस का ढाँचा ; सजावट ; आयोजन ; जनसमूह ; शान
उदाहरण
. मानु जनावति सबनि को, मान न मन को ठटा ।
ठाट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छप्पर के लिए बाँस की फट्ठियों का ठाठ, ढाँचा, सिरजना (सर्जना); साज-सिंगार; दिखावटीपन, आडंबर; समूह, अधिकता
ठाट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा