Thag meaning in hindi
ठग के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
धोखा देकर लोगों का धन हरण करनेवाला व्यक्ति , वह लुटेरा जो छल और धूर्तता से माल लूटता है , भुलावा देकर लोगों का माल छीननेवाला
विशेष
. डाकू और ठग में यह अंतर है कि डाकू प्रायः जबरदस्ती बल दिखाकर माल छीनते हैं पर ठग अनेक प्रकार की धूर्तता करते हैं । भारत में इनका एक अलग संप्रदाय सा हो गया था ।उदाहरण
. जग हटवारा स्वाद ठग, माया वेश्या लाय । राम नाम गाढ़ा गहो जनि कहुँ जाहु ठपाय । - छली , धूर्त , धोखेबाज , वंचक , प्रतारक
ठग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएठग से संबंधित मुहावरे
ठग के अंगिका अर्थ
विशेषण
- ठगने वाला, धोखा देने वाला
ठग के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठग
ठग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोखा देकर लूटने वाला. 2. धोखेबाज आदमी. 3. धूर्त, वंचना करने वाला
ठग के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छल करने वाला, धोखा देकर लूटने वाला, धूर्त
ठग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छल या धोखे से लूटने वाला, धोखेबाज; छलिया, धूर्त; भ्रम या भुलावे में डालने वाला
Noun, Masculine
- cheat, swindler, a crafty, one who deceives, a thug.
ठग के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- ठगने वाला
ठग के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोखा देकर लूटने वाला, धोखे बाज आदमी, धूर्त,
ठग के ब्रज अर्थ
ठगु
विशेषण, सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- छला , धूर्त , ठगने वाला
-
छलना, धोखा देना
उदाहरण
. चित्र सो चरित्र सो सुजान पै ठगतु हैं ।
ठग के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छलकपट कर लूटने वाला; लुटेरा; धूर्त व्यक्ति
- दे. 'ठगनई'
- दे. 'ठगनई'
- दे. 'ठगनई'
अन्य भारतीय भाषाओं में ठग के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ठग्ग - ਠੱਗ
गुजराती अर्थ :
ठग - ઠગ
प्रपंची - પ્રપંચી
धुतारो - ધુતારો
उर्दू अर्थ :
ठग - ٹھگ
अय्यार - عیار
मक्कार - مکار
कोंकणी अर्थ :
फटोवपी
ठग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा