Thaharnaa meaning in hindi

ठहरना

  • स्रोत - संस्कृत

ठहरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • चलना बंद करना, गति में न होना, रुकना, थमना, जैसे,—(क) थोड़ा ठहर जाओ पीछे के लोगों को भी आ लेने दो, (ख) रास्ते में कहीं न ठहरना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • विश्राम करना, डेरा डालना, टिकना, कुछ काल तक के लिये रहना, जैसे,—आप काशी में किसके यहाँ ठहरेंगे ? संयो॰ क्रि॰— जाना
  • स्थित रहना, एक स्थान पर बना रहना, इधर उधर न होना, स्थिर रहना, जैसे,—यह नौकर चार दिन भी किसी के यहाँ नहीं ठहरता, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • नीचे न फिसलना या गिरना, अड़ा रहना, टिका रहना, बहने या गिरने रुकना, स्थित रहना, जैसे, (क) यह गोला डंडे की नोक पर ठहरा हुआ है, (ख) यह घड़ा फूटा हुआ है इसमें पानी नहीं ठहरेगा, (ग) बहुत से योगी देर तक अधर में रहते हैं, संयो॰ क्रि॰ —जान
  • दूर न होना, बना रहना, न मिटना या न नष्ट होना, जैसे,—यह रंग ठहरेगा नहीं, उड़ जायगा
  • जल्दी न टूटना फूटना, नियत समय के पहले नष्ट न होना, कुछ दिन काम देने लायक रहना, चलना, जैसे,—यह जूता तुम्हारे पैर में दो महीने भी नहीं ठहरेगा
  • किसी धुली हुई वस्तु के नीचे बैठ जाने पर पानी या अर्क का स्थिर और साफ होकर ऊपर रहना, थिराना
  • प्रतीक्षा करना, धैर्य धारण करना, धीरज रखना, स्थिर भाव से रहना, चंचल या आकुल न होना, जैसे,—ठहर जाओ, देते हैं, आफत क्यों मचाए हो
  • कार्य आरंभ करने में देर करना, प्रतीक्षा करना, आसरा देखना, जैसे,—अब ठहरने का वक्त नहीं है झटपट काम में हाथ लगा दो,
  • किसी लगातार होनेवाली क्रिया का बंद होना, लगातार होनेवाली बात या काम का रुकना, थमना, जैसे, मेह ठहरना, पानी ठहरना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • निश्चित होना, पक्का होना, स्थिर होना, तै पाना, करार होना, जैसे, दाम या कीमत ठहरना, भाव ठहरना, बात ठहरना, ब्याह ठहरना
  • (पशुओं के लिये ) गर्भ धारण करना

ठहरना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में ठहरना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ठहरना - ٹھہرنا

क़याम करना - قیام کرنا

पंजाबी अर्थ :

रुकणा - ਰੁਕਣਾ

ठहिरना - ਠਹਿਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

ठेरवुं - ઠેરવું

रहेवुं - રહેવું

थोभवुं - થોભવું

मुकाम करवो - મુકામ કરવો

कोंकणी अर्थ :

थांबप

रावप

मुक्काम करप

रावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा