Thahraanaa meaning in hindi

ठहराना

  • स्रोत - हिंदी

ठहराना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चलने से रोकना, गति बंद करना, स्थिति कराना, जैसे,—(क) वह चला जा रहा है उसे ठहराओ, (ख) यह चलता हुआ पहिया ठहरा दो, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • टिकाना, विश्राम कराना, डेरा देना, कुछ काल तक के लिये निवास देना, जैसे,—इन्हें अपने यहाँ ठहराओ
  • इस प्रकार रखना कि नीचे न खिसके या गिरे, अड़ाना, टिकाना, स्थित रखना, जैसे, ठंडे की नोक पर गोला ठहराना, संयो॰ क्रि॰—देना
  • स्थिर रखना, इधर उधर न जाने देना, एक स्थान पर बनाए रखना
  • किसी लगातार होनेवाली क्रिया को बंद करना, किसी होते हुए काम को रोकना, संयो॰ क्रि॰—देना
  • निश्चित करना, पक्का करना, स्थिर करना, तै करना, जैसे, बात ठहराना, भाव ठहराना, कीमत ठहराना, ब्याह ठहराना

अकर्मक क्रिया

  • रुकना, टिकना, स्थिर होना

    उदाहरण
    . रूप दुपहरी छाँह कब ठहरानी इक ठौर । . जबै आऊँ साधु संगति कछुक मन ठहराइ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा