ठमक

ठमक के अर्थ :

ठमक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चलते चलते ठहर जाने का भाव, रुकावट
  • चलने की ठसक, ठुमकने की अवस्था, क्रिया या भाव, चलने में हाव-भाव लचक

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोंका

    उदाहरण
    . इसलियए कांग सेठानी नदी का ठमका ले रही थी।

ठमक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठमक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लचक कर चलना, ठहरना, ठिठकना

    उदाहरण
    . ठमकत पग धुनि पाइल।

ठमक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चलने की ठसक या मुद्रा, लचक, हाव-भाव प्रदर्शित करते चलने का लोच, ठुमक
  • चलते-चलते थोड़ी देर के लिए ठहरने का भाव, ठहराव, भटभटी

ठमक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्व पूर्ण चेष्टा करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा