Thamak meaning in malvi
ठमक के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गर्व पूर्ण चेष्टा करना।
ठमक के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चलते चलते ठहर जाने का भाव, रुकावट
- चलने की ठसक, ठुमकने की अवस्था, क्रिया या भाव, चलने में हाव-भाव लचक
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
झोंका
उदाहरण
. इसलियए कांग सेठानी नदी का ठमका ले रही थी।
ठमक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठमक के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
लचक कर चलना, ठहरना, ठिठकना
उदाहरण
. ठमकत पग धुनि पाइल।
ठमक के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चलने की ठसक या मुद्रा, लचक, हाव-भाव प्रदर्शित करते चलने का लोच, ठुमक
- चलते-चलते थोड़ी देर के लिए ठहरने का भाव, ठहराव, भटभटी
ठमक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा