thambhan meaning in hindi

थंभन

थंभन के अर्थ :

थंभन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोकने की क्रिया या भाव; अवरोध, रुकावट , ठहराव
  • एक तांत्रिक प्रयोग जिसके द्वारा किसी की क्रिया, वाणी या शक्ति को रोक दिया जाता है, तंत्र के छह प्रयोगों में से एक , दे॰ 'स्तंभन'
  • वह ओषध जो शरीर से निकलने वाली वस्तु (जैसे, मल, मूत्र, शुक्र इत्यादि) को रोके रहे

थंभन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थंभन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (थंभ) ठहराव, रुकने या रोकने की क्रिया; रुकावट, अवरोध; किसी की शक्ति अथवा चेष्टा को रोकने का तांत्रिक प्रयोग; अष्ट सिद्धियों में एक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा