ठंड

ठंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ठंड के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीत, सरदी

ठंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cold
  • coldness, chilliness

ठंड के हिंदी अर्थ

ठंढ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीत , सरदी , जाड़ा
  • तापमान के गिरने से शरीर में होने वाली वह अनुभूति जिसमें कपड़े आदि ओढ़ने या धूप, आग, आदि तापने की इच्छा होती है

    उदाहरण
    . आज सुबह से ही मुझे ठंड लग रही है ।

  • वह मौसम जब वायुमंडल का तापमान कम होता है
  • सरदी; शीत
  • उक्त का बुरा प्रभाव
  • उक्त शीतलता की होनेवाली अनुभूति या प्रभाव, जैसे-बच्चे को ठंढ लग गई है
  • तापमान अधिक गिर जाने के कारण ऋतु या वातावरण की बढ़ी हुई वह शीतलता जो कुछ अप्रिय और कष्टकर जान पड़े, शीत, सरदी, क्रि० प्र०-पड़ना, -लगना

ठंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठंड से संबंधित मुहावरे

ठंड के अंगिका अर्थ

ठंठ, ठंडा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठंडक, शीत, जाड़ा

ठंड के कन्नौजी अर्थ

  • तापमान अधिक गिर जाने के कारण ऋतु या वातावरण की बढ़ी हुई वह शीतलता जो कुछ अप्रिय और कष्टकर जान पड़े. 2. सरदी, जाड़ा

ठंड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठंडक-यह शब्द कालान्तर में कुमाऊँनी में 'ठन' बन गया और अब सर्दी-जुकाम के लिए प्रयोग में आता है

विशेषण

  • ठंडा, शीतल, शान्त

ठंड के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीत, सर्दी, जाड़ा; शीतकाल

Noun, Feminine

  • coolness, cool, cold, low temperature.

ठंड के बुंदेली अर्थ

ठण्ड

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाड़ा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सर्दी, शीतलता का प्रभाव, जाड़ा

ठंड के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शीत , जाड़ा

ठंड के मगही अर्थ

ठंढ

विशेषण

  • शीतल, सर्द, तर

संज्ञा

  • शीतकाल; ठंडा लगने का भाव; ठंडा तासीर वाला खाद्य पदार्थ; सर्दी, ठंडक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा