ठनगन

ठनगन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठनगन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह आदि मंगल अवसरों पर नेगियों या पुरस्कार पानेवालों का अधिक पाने के लिये हठ या अड़

    उदाहरण
    . ठनगन तैं सब बाम बसनन सजि सजि कै गई ।

  • हठ, अड़, मान

    उदाहरण
    . बनि आएँ ठनगन ठानति है सर्बोपर राघे तोहि लहौं ।

ठनगन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हठ, आग्रह (दान दहेज में)

ठनगन के बघेली अर्थ

क्रिया

  • इच्छा होते हुए भी न करने का नाटक करना, बहानेबाजी

ठनगन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नखरे, दिखावा

ठनगन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हठ , जिद्द , मचलने का भाव

    उदाहरण
    . ठनगन तै सब बाम, बसनन सजि सजि के गई।

ठनगन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (ठनल); नेगी, पुरोहित आदि द्वारा दान-दक्षिण, नेग आदि अधिक पाने के लिए की गयी हुज्जत; रूठने या जिद करने की क्रिया या भाव; ठकठेन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा