thap.Dii meaning in maithili
थपड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- करतलध्वनि, हिन्दी ताली
थपड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- a clap
- clapping
थपड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोनों हथेलियों को एक दूसरे से जोर से टकराकर ध्वनि उत्पन्न करने की क्रिया, ताली, क्रि॰ प्र॰—पीटना, —बजाना
- थाली बजने का शब्द
- बेसन की पूरी जिसमें हींग, जीरा और नमक पड़ा रहता है
थपड़ी के गढ़वाली अर्थ
- हथेली द्वारा मुंह पर किया गया जोर का आघात, तमाचा
- a slap, a quick blow on the face.
थपड़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- हथेलियों को टकरा कर उत्पन्न किया गया शब्द, ताली; खुशी, शाबाशी, संकेत, शिकायत आदि के लिए हथेली टकरा कर किया गया शब्द
थपड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा