थपेड़ा

थपेड़ा के अर्थ :

थपेड़ा के मालवी अर्थ

क्रिया

  • पानी की बौछार, धक्का।

थपेड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a violent blow/stroke
  • buffet
  • dash (as of violent waves)

थपेड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथेली से पहुँचाया हुआ आघात, थप्पड़
  • एक वस्तु पर दूसरी वस्तु के बार बार वेग से पड़ने का आघात, धक्का, टक्कर, जैसे, नदी के पानी का थपेड़ा

    उदाहरण
    . थपकी देने लगीं तरंगें मार थपेड़े ।

थपेड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थपेड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थप्पर, ठोकर, टक्कर

थपेड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी या तेज हवा का आधात

थपेड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हवा का झोंका; तरंग की चोट या धक्का; थप्पड़; तमाचा; ठोकर; चोट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा