thapkii meaning in english
थपकी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- pat
- tap
थपकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी के शरीर पर (प्यार से या आराम पहुँचाने के लिये) हथेली से धीरे धीरे पहुँचाया हुआ आघात
-
हाथ से धीरे धीरे ठोंकने की क्रिया, क्रि॰ प्र॰ —देना
उदाहरण
. थपकी देने लगीं तरंगीं मार थपेड़े । - हाथ के झटके से पहुँचाया हुआ कड़ा आघात
- जमीन को पीटकर चौरस करने की मुँगरी
- थापी
- धोबियों का मुँगरा या डंडा जिससे वे धोते समय भारी कपड़ों को पीटते हैं
थपकी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएथपकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रेमवश हथेली से धीरे धीरे पीठ पर थपथपाना
थपकी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- थपकी
थपकी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हथेली का हलका आघात
थपकी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- थपकने की क्रिया या भाव
Noun, Feminine
- a pat.
थपकी के बघेली अर्थ
क्रिया
- गदेली या चपटी चीज से थप-थप करना
थपकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चों को सुलाने के लिए करतल का हल्का हल्का आघात
थपकी के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी को शरीर के हथेली से सहलाने या ठोकने की क्रिया या भाव
थपकी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- थपकी देना।
थपकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा