ठर्रा

ठर्रा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठर्रा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इतना कड़ा बटा हुआ मोटा सूत जो हाथ में लेने से कुछ तना रहे, मोटा सूत
  • बड़ी अधपकी इँट
  • महुवे की निकृष्ट कड़ी शराब, फूल का उलटा
  • अँगिया का बंद, तनी
  • एक प्रकार का भद्दा जूता
  • भद्दा और बेडौल मोती

ठर्रा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठर्रा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • country liquor

ठर्रा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देशी शराब, अधपकी ईट, बटा हुआ मोटा सूत, खर्राटा

ठर्रा के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देहात की बनी हुई शराब

ठर्रा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की देशी शराब

ठर्रा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देसी शराब, कच्ची शराब |

Noun, Masculine

  • country liquor.

ठर्रा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महुए से तैयार कच्ची शराब, चबेना के अप्रस्कुटित दाने

ठर्रा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देशी शराब

ठर्रा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • महुए की शराब; सूखे खेत को जोतकर धान के बीज या फसल का बोया जाना; खरहर, बँटी मोटी रस्सी, बरहा; बहुत मोटा और रुखड़ा सूत, खेस; कम पक्की ईंट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा