Thas meaning in kumaoni
ठस के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- पूरा भरा हुआ, 'पेट ठस भरी रा'-पेट पूरी तरह भरा हुआ है
ठस के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- nitwit, dull
- thick, compact, dense
- (a coin) of dull sound
ठस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जिसके कण परस्पर इतने मिले हों कि उसमें उँगली आदि न धँस सके, जिसके बीज में कहीं रेध्र वा अवकाश न हो, जो भुरभुरा, गीला या मुलायम न हो, ठोस, कड़ा, जैसे, बरफी का सूखकर ठस होना, गीले आटे का ठस होना
- जो भीतर से पोला या खाली न हो, भीतर से भरा हुआ
-
जिसके सूत परस्पर खूब मिले हों, जिसकी बुनावट घनी हो, गफ, जैसे, ठस बुनावट, ठस कपड़ा
उदाहरण
. इस टोपी का काम खूब ठस है । - द्दढ़, मजबूत
- भारी, वजनी, गुरु
- जो अपने स्थान से जल्दी न टसके, जो हिले डोले नहीं, निष्क्रिय, सुस्त, मट्ठर, आलसी
- (रुपया) जिस��ी झनकार ठीक न हो, जो खरे सिक्के के ऐसा न हो, जो कुछ खोटा होने के कारण ठीक आवाज न दे, जैसे, ठस रुपया
- भरा पूरा, संपन्न, घनाढय, जैसे, ठस असामी
- कृपण, कंजूस, १०, हृठी, जिद्दी, अड़ करनेवाला
ठस के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएठस के अंगिका अर्थ
विशेषण
- कड़ा, ठोस, दृढ़ सुस्त, मट्ठर,कृपण, खोटा रूपया
ठस के कन्नौजी अर्थ
ठस्स
विशेषण
- भीतर से भरा हुआ, पोला नहीं. 2. घनी बुनावट का. (कपड़ा) 3. हठी
ठस के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- अपने स्थान पर जमा हुआ, दृढ़, मजबूत, जो हिले नहीं, जो खिसक न सके, पूर्ण भरा हुआ, लूंसा हुआ, चुपके से
क्रिया-विशेषण
- चुपचाप, चपके से
Adjective
- compact, sturdy, fully stuffed.
Adverb
- quietly, stealthly.
ठस के बघेली अर्थ
विशेषण
- ठोस एवं पुष्ट, शख्त एवं कठोर
ठस के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- तुनुक
ठस के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कंजूस, भावना शून्य, मोटी बुद्धि वाला
ठस के मगही अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- कमजोर मिट्टी की जमीन; आसानी से टूटने वाला पेड़, शाखा; घनी बुनावट का, कपड़ा, गफ्, गफ गाढ़ा मोटा कपड़ा; सुस्त, मट्ठर; कंजूस, थुरहत्था; भारी, वजनी; खोटा सिक्का; ठोस, कड़ा
ठस के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सुदृढ़
Adjective
- firm, fixed.
ठस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा