ठसाठस

ठसाठस के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठसाठस के कन्नौजी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • खचाखच, टूंस-ठूसकर (भरा )

ठसाठस के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • ऐसा दबाकर भरा हुआ कि और भरने की जगह न रहे , ठूँसकर भरा हुआ , खूब कस— कर भरा हुआ , खचाखच , जैसे,—(क) वह संदूक कपड़ों से ठसाठस भरा हुआ है , (ख) इस कुप्पे में ठसाठस चीनी भरी हुई है

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग केवल चूर्ण या ठोस वस्तुओं के लिये ही होता है, पानी आदि तरल पदाथों के लिये नहीं । जो वस्तु भरी जाती है और जिस वस्तु में भरी जाती है दोनों के संबध में इस शब्द का व्यवहार होता है । जैसे, संदूक ठसाठस भरा है, कपड़े ठसाठस भरे हैं ।

ठसाठस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठसाठस के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • 'देखें' ठसमस, भीड़

ठसाठस के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • ढूंस-ठूस कर भरा हुआ, खचाखच; गुंजाइश से अधिक

Adjective

  • over stuffed, crammed.

ठसाठस के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दूंस-ठूस कर, (भरा हुआ)

ठसाठस के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • भरपूर, अच्छी तरह या लूंसकर भरा हुआ

ठसाठस के मैथिली अर्थ

  • कसि कसिकें भरल
  • jampacked, crammed.

ठसाठस के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • खचाखच, हँस-हँस कर, खूब कसकर भरा हुआ।

ठसाठस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा