ठसक

ठसक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठसक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐंठन, अहंकार, गर्व

ठसक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • uppishness
  • perkiness
  • swagger, affectation

ठसक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिमानपूर्ण हाव भाव, गर्वीली चेष्टा, नखरा, जैसे,—वह बड़ी ठसक से चलती है
  • अभिमान, दर्प, शान

    उदाहरण
    . कढ़ि गई रैयत के जिय की कसक सब मिटि गई ठसक तमाम तुरकाने की—भूषण (शब्द॰) ।

ठसक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्व, गर्वपूर्ण उक्ति या व्यवहार

ठसक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नखरा, चाल-ढाल का बनावटीपन जिससे रूप, धन आदि का गर्व सूचित होता हो

ठसक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाल-ढाल का बनावटी पन, ऐंठ, शान, ठोकर, धक्का, कुछ खिसकने का भाव, सोये सचेत करने का भाव

ठसक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्वपूर्ण चेष्ठा, शान-शौकात, मिजाज |

  • झरी-फर्र

Noun, Masculine

  • pride, vanity, splendour, ostentation.

ठसक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शान-शौकत,घमण्ड

ठसक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ऐंठ , शान

    उदाहरण
    . सब मिटि गई ठसक तमाम तुरकाने की ।

ठसक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दिखावा; नखड़ा; ऐंठ; रोब का हावभाव, ठस्सा

ठसक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • नाज-नखरा, अकड़, गर्व।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा