ठसका

ठसका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठसका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का, ठोकर, सूखी खाँसी

ठसका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह खाँसी जिसमें कफ न निकले और गले से ठन ठन शब्द निकले, सूखी खाँसी
  • ठोकर, धक्का, क्रि॰ प्र॰—खाना, —मारना, —लगना

ठसका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठसका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले में पानी अड़ने से खाँसी आ जाना,गले में पानी अड़ना

ठसका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वास नली के मुँह पर अन्न या पानी चले जाने के कारण उठने वाली खाँसी

ठसका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धक्का, ठोकर, ठपका, थसका, दे. 'ठसक'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा