ठट्ट

ठट्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ठट्ट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक स्थान पर स्थित बहुत सी वस्तुओं का समूह, एक स्थान पर खड़े बहुत से लोगों की पंक्ति
  • समूह, झुंड, समुदाय, पंक्ति

    उदाहरण
    . देखि न जाय कपिन के ठट्टा । अति विशाल तनु भालु सुभटटा । . पियत भट्ट के ठट्ट अरुं गुजरातिन के वृंद । . इअ रहहि गर्णता विरुद भणंता, भट्टा ठट्टा पेक्खीआ ।

ठट्ट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुदाय, समूह, झुण्ड

ठट्ट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमाव, भीड़, चट्टा

Noun, Masculine

  • crowd; heap.

ठट्ट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्शकों का झुण्ड, तमाशबीनों का झुण्ड

ठट्ट के ब्रज अर्थ

  • समूह , भीड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा