थवना

थवना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थवना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़ा रखने के लिए मिट्टी की बनी गोल चीज़

  • सी० ह० नेइया

थवना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुलाहों के उपयोग में आनेवाला कच्ची मिट्टी का एक गोला जिसमें लगी हुई लकड़ी के छेद में चरखी की लकड़ी पड़ी रहती है, इस चरखी के घूमने से नारी भरी जाती है (जुलाई)

थवना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूल्हे के पास की ऊँची जगह, जिस पर तसला रखकर माँड़ पसाया जाता है;

    उदाहरण
    . थवना पर माँड़ पसावल जाई।

Noun, Masculine

  • high place near the chulha-it is used to remove liquid starch from boiled rice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा