Thegaa meaning in hindi

ठेगा

ठेगा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठेगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को उसकी विफलता पर चिढ़ाने या लज्जित करने के लिए दिखाया जानेवाला दाहिने हाथ का अँगूठा, क्रि० प्र०-दिखाना, पद-ठेंगे से हमारी बला से, हमें कुछ चिन्ता या परवाह नहीं है, (बाजारू) मुहा०-ठेगा बजना-लज्जाजनक विफलता होना
  • लिंगेंद्रिय (अशिष्ट)

ठेगा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटो लाठी

    उदाहरण
    . ठेगा कर कौपीन कटि, उर अति अमित बिबेक ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा