ठेका

ठेका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठेका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ धन आदि के बदले में किसी के किसी काम को पुरा करने का जिम्मा , ठीका , जैसे, मकान बनावाने का ठेका , सड़क तैयार करने का ठेका
  • ठेक , सहारे की वस्तु
  • ठहरने या रुकने की जगह , बैठक , अड्डा
  • समय समय पर आमदनी देनेवाली वस्तु को कुछ काल तक के लिये इस शर्त पर दुसरे को सुपुर्द करना कि वह आमदनी वसुल करके और कुछ अपना निशिच्त मुनाफा काटकर बराबर मालिक को देता जायगा , इजारा , पट्टा
  • तबला या ढोल बजाने की वह क्रिया जिसमें पुरे बोल न निकाले जायँ, केवल ताल दिया जाय , यह बाएँ पर बजाया जाता है
  • तबले का बायाँ , डुग्गी
  • कौवाली ताल
  • ठोकर , धक्का , थपेड़ा

    उदाहरण
    . तरब तरंग गंग की राजहि उछलत छज लगि ठेका ।

ठेका से संबंधित मुहावरे

  • ठेका भरना

    घोड़े का उछल-कूद करना, घोडे़ का रह-रहकर ज़मीन पर पैर पटकना

  • ठेका भैंट

    वह नजर जो किसी वस्तु को ठेके पर लेनेवाला मालिक को देता है

ठेका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a contract
  • halting place
  • rhythmic percussion or stress (in music)

ठेका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अड्डा, ठेक, बैठक, तबले का बॉया पट्टा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम का निश्चितता

ठेका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अड्डा, ठीका. 2. नियत समय अथवा दर पर कोई काम करने या कराने का इकरार. 3. कर आदि वसूल करने का जिम्मा. 4. देशी शराब मिलने का स्थान

ठेका के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियत समय अथवा नियत दर पर काम करने या कराने का अनुबन्ध; ठेकेदार-ठेका उठाने वाला व्यक्ति, जिम्मेदार, उत्तरदायी, अनुबन्ध के अनुसार काम करने वाला व्यक्ति

ठेका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुबंध, शराब की दुकान

ठेका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तबला या ढोल बजाने का प्रकार जिसमें सिर्फ ताल दिया जाता है;

    उदाहरण
    . ठेका बजाव।

  • सहारे की वस्तु;

    उदाहरण
    . गाड़ी में ठेका दे द ।

Noun, Masculine

  • a way of playing tabla or drum in which the instrumentalist's job is to keep beat.
  • a support.

ठेका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ठीका, ठीका-पट्टा; मृदंग आदि के संगत के बोल; ठोकर, धक्का, चोट; सहारे की वस्तु, खंभा, टेकन; मवेशियों को बाँधने की रस्सी, पगहा

ठेका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तबला

Noun

  • a musical drum, tabla.

ठेका के मालवी अर्थ

क्रिया

  • तबले के साथ बजाई जाने वाली गत, सहारे की वस्तु, अड्डा, किसी इकट्ठी सामग्री को तोल कर न लेना, किन्तु उस समस्त वस्तु को इकट्ठा सीधे भाव करके ले लेना, शराब की दुकान, इकट्ठा काम का सौदा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा