ठेल

ठेल के अर्थ :

ठेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दबाब, बैलगाड़ी की धुरार को धुरी के साथ संलग्न करने की लोहे की खूटी सं.स्त्री

ठेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठेलने की क्रिया या भाव

ठेल के गढ़वाली अर्थ

  • काम करने की अति शीघ्रता या आपा-धापी, मजबूरी का काम
  • hectic activity.

ठेल के ब्रज अर्थ

ठेला, ठील, ठेर

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • ठेलकर चलायी जाने वाली गाड़ी
  • ढकेलकर आगे बढ़ाना

    उदाहरण
    . इक को आनि ठेलत पांच ।

ठेल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धकेलने अथवा रेलने की क्रिया या भाव

ठेल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रेरण
  • बनरा (पतबारमे)

Noun

  • push.
  • leaf of rudder.

ठेल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पशुओं के पानी पीने की जगह,पानी का हौज।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा