ठेपी

ठेपी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

ठेपी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाट, काग जिससे बोतल वा किसी बरतन का मुँह बंद किया जाता है
  • छोटा ढँकना

ठेपी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठेपी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठेपनी, ठेपी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोतल, शीशी, आदि का मुँह बन्द करने का डंट्टा

ठेपी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीशी का ढक्कन, कान में ऊँगली डालना, शीशी का काग

ठेपी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शीशी, बोतल का झंपना

ठेपी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोतल आदि का ढक्कन,कैप, ढकना;

    उदाहरण
    . बोतल में ठेपी लगा द।

Noun, Feminine

  • cap, lid.

ठेपी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बोतल आदि के मुँह को बंद करने का ढक्कन, टिप्पी, काग, डाट; दवा आदि लगाया रूई का गोलक जिसे नाक, कान आदि में लगाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा