ठेस

ठेस के अर्थ :

ठेस के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर की उँगलियों में लगी चोट

ठेस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a knock in the sole (causing lingering pain)
  • (emotional) shock

ठेस के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आघात, चोट, धक्का, ठोकर

    उदाहरण
    . शीशए दिल पर संगोफिरका की ऐसी ठेस लगीं कि चकनाचूर हो गया ।

  • सहारा, टेक

ठेस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठेस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आघात, तकलीफ. 2. स्वजनों द्वारा कही जानी वाली कोई ऐसी बात जिससे हार्दिक पीड़ा हो

ठेस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्का आघात; हल्की चोट; मानसिक कष्ट, छेड़ करना, झगड़े की शुरुआत

Noun, Feminine

  • knock, blow, shove, mental pain, an act of provoking.

ठेस के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का पहुँचना, उँगलियों में ठोकड़ से लगी चोट

ठेस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चलने के क्रम में किसी उठी हुई वस्तु से पैर में चोट या ज़ख्म होना

ठेस के ब्रज अर्थ

ठेवा

पुल्लिंग

  • ठोकर

ठेस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • आघात, चोट, धक्का; चलने में किसी कड़ी वस्तु से पाँव टकरा जाना; रोक, अवरोध

ठेस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हल्का आघात, मन दुःखाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा