थिगली

थिगली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

थिगली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a patch (for mending cloth)

थिगली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह टुकड़ा जो किसी फटे हुए कपड़े या और किसी वस्तु का छेद बंद करने के लिये टाँका या लगाया जाय, चकती, पैबंद, क्रि॰ प्र॰—लगाना

थिगली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थिगली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटिया, पेवन

थिगली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पेबंद, चकती

थिगली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पेबन्द, थेगली, कपड़े, चमड़े आदि का छेद बन्द करने के लिये ऊपर से लगाया जाने वाला टुकड़ा, चकती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा