Thiik meaning in kannauji
ठीक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- विवाह के अवसर पर सौभाग्य सूचक आभूषण, जिन्हें 'ठीक' कहा जाता है
- उपयुक्त, युक्तिसंगत. 2. अच्छा, मनोनुकूल, उचित. 3. शुद्ध, सही. 4. दुरुस्त, जैसा चाहिए वैसा
ठीक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- right, correct, exact
- proper
- true
ठीक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जैसा हो वैसा , यथार्थ , सच , प्रमाणिक , जैसे,—तुम्हारी बात ठीक निकली
- जैसा होना चाहिए वैसा , उपयुक्त , अच्छा , भला , उचित , मुनासिब , योग्य , जैसे,—(क) उनका बर्ताव ठीक नहीं होता , (ख) तुम्हारे लिये कहना ठीक नहीं है
- जिसमें भूल या अशुद्धि न हो , शुद्ध , सही जैसे,—आठ में से तुम्हारे कितने सवाल ठीक हैं ?
- जो बिगड़ा न हो , जो अच्छी दशा में हो , जिसमें कुछ त्रुटि या कसर न हो , दुरुस्त , अच्छा , जैसे,—(क) यह घड़ी ठीक करने के लिये भेज दो , (ख) हमारी तबीयत ठीक नहीं है
- जो किसी स्थान पर अच्छी तरह बैठे या जमे , जो ढीला या कसा न हो , जैसे,—यह जूता पैर में ठीक नहीं होता
- जो प्रतिकूल आचरण न करे , सीधा , सुष्ठु , नम्र , जैसे,— (क) वह बिना मार खाए ठीक न होगा , (ख) हम अभी तुम्हें आकर ठईक करते हैं
- जो कुछ आगे पीछे, इधऱ उधर या घटा बढ़ा न हो , जिसकी आकृति, स्थिति या मात्रा आदि में कुछ अंतर न हो , किसी निर्दिष्ट आकार, परिमाण या स्थिति का , जिसमें कुछ फर्क न पड़े , निर्दिष्ट , जैसे,—(क) हम ठीक ग्यारह बजे आवेंगे , (ख) चिड़िया ठीक तुम्हारे सिर के ऊपर है , (ग) यह चीज ठीक वैसी ही है
- ठहराया हुआ , नियत , निश्चित , स्थिर , पक्का , तै , जैसे, काम करने के लिये आदमी ठीक करना, गाड़ी ठीक करना, भाड़ा ठीक करना, विवाह ठीक करना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
क्रिया-विशेषण
-
जैसे चाहिए वैसे , उपयुक्त प्रणाली से , जैसे, ठीक चलना, ठीक पौंड़ना
उदाहरण
. यह घोड़ा ठीक नहीं चलता । . यह बनिया ठीक नहीं तौलता । यौ॰—ठीकमठाक †, ठीकमठीक = एकदम ठीक । पूर्णतःठीक । बिलकुल दुरुस्त ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
निश्चय , ठिकाना , स्थिर और असंदिग्ध बात , पक्की बात , दृढ़ बात , जैसे,—उनके आने का कुछ ठीक नहीं, आवें या न आवें
विशेष
. इस मुहावरे में 'ठीक' शब्द के आगे 'बात' शब्द लुप्त मानकर उसका प्रयोग स्त्रीलिंग में होता है । - नियति , ठहराव , स्थिर प्रबंध , पक्का आयोजन , बंदोबस्त , जैसे,—खाने पीने का ठीक कर लो, तब कहीं जाओ
- जोड़ , मीजान , योग , टोटल
ठीक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठीक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएठीक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएठीक से संबंधित मुहावरे
ठीक के अंगिका अर्थ
अव्यय
- उचित रीति से अच्छी तरह से
विशेषण
- उपयुक्त यथोचित, प्रमाणित, उचित, निश्चित, शुद्ध, पक्का, स्थित
ठीक के अवधी अर्थ
विशेषण
- दुरुस्त
ठीक के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- उचित, सही, उपयुक्त
Adjective
- proper,right, correct, appropriate.
ठीक के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- सही, उचित, उपयुक्त, अच्छा,
ठीक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- उपयुक्त ; युक्ति संगत ; यथार्थ ; उचित ; शुद्ध ; सही
ठीक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- समीचीन, सही, सत्य
- दुरुस्त, भङठल नहि (गाड़ी)
- अन्यूनाधिक. विशुद्धा
- उपयुक्त, अनुरूप
Adjective
- right, correct, true.
- in order, in working condition.
- accurate, exact,right.
- proper, appropriate.
ठीक के मालवी अर्थ
विशेषण
- उचित, योग्य।
अन्य भारतीय भाषाओं में ठीक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ठीक - ਠੀਕ
सही - ਸਹੀ
सच - ਸਚ
गुजराती अर्थ :
ठीक - ઠીક
शुद्ध - શુદ્ધ
सत्य - સત્ય
उर्दू अर्थ :
सही - صحیح
दुरूस्त - درست
कोंकणी अर्थ :
बरोबर
सारकें
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा