ठीका

ठीका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठीका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ठेका

ठीका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a contract

ठीका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ धन आदि के बदले में किसी के किसी काम को पूरा करने का जिम्मा, जैसे, मकान बनवाने का ठीका, सड़क तैयार करने का ठीका
  • समय समय पर आमदनी देनेवाली वस्तु को कुछ काल तक के लिये इस शर्त पर दूसरे को सुपुर्द करना कि वह आमदनी वसूल करके और उसमें से कुछ अपना मुनाफा काटकर बराबर मालिक को देता जायगा, इजारा, क्रि॰ प्र॰—देना, —लेना, —पर लेना

ठीका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठीका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्धारित किसी बात के लिए निर्धारित समय

ठीका के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : ठेका

ठीका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ठेका

ठीका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूर्वाह ठीक कएल (आँकल) दर पर काज करबाक व्यवस्था

Noun

  • piece-work, contract.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा