Thiikaraa meaning in braj
ठीकरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मिट्टी के बर्तन का टूटा हुआ टुकड़ा, पुराना बर्तन
ठीकरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a shard, pot-sherd
- a broken piece of earthenware
- a worthless thing
- trite
ठीकरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कहीं की खुदाई में निकला हुआ, प्राचीन काल के मिट्टी के बर्तन का वह टुकड़ा जिसका ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक महत्व होता है, खपरैल आदि का टुकड़ा, सिटकी
उदाहरण
. यहाँ की खुदाई में कुछ सिक्कों के साथ ठीकरे भी प्राप्त हुए हैं। -
बहुत पुराना बर्तन, टूटा फूटा बर्तन
उदाहरण
. किसी ने संत ज्ञानेश्वर को भिक्षा के रूप में ठीकरा दिया था। - भीख माँगने का बर्तन, भिक्षापात्र
- सिक्का, रुपया
ठीकरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठीकरा से संबंधित मुहावरे
ठीकरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा