थीर

थीर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थीर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • स्थिर, ठहरा हुआ, अडोल

    उदाहरण
    . उलथहि मानिक मोती हीरा । दरब देखि मन होई न थीरा । . पियरे मुख श्याम शरीरा । कहुँ रहत नहीं पल थीरा—सुंदर ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ १२६ ।

थीर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थिर घीरे घरे काम करने की क्रिया या भाव

थीर के मगही अर्थ

विशेषण

  • (थिर) शांत, स्थिर; धीरज रखनेवाला

थीर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • स्थिर, दृढ़

Adjective

  • firm.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा